मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर अधिकारीगण के साथ पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की गई मीटिंग

0

आगरा लाईव न्यूज। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, आगरा सोनम कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में कमिश्नरेट आगरा में आग लगने की घटनाओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की तैनाती, आपातकालीन सेवाओं के लिए हॉटलाइन नंबर की उपलब्धता और प्रचार, सभी सार्वजनिक और निजी भवनों में अग्निशमन उपकरणों (जैसे फायर अलार्म, स्प्रिंकलर सिस्टम) की नियमित जांच, औद्योगिक क्षेत्रों में आग बुझाने के यंत्रों की कार्यक्षमता, जनजागरूकता अभियान के बारे में चर्चा हुई।

अभियानों का संचालन, बाजारों, मॉल्स और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, बड़े पैमाने पर आग लगने की स्थिति के लिए विशेष योजना तैयार करने, आग लगने के मामलों में राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने हेतु रणनीतियां एवं सभी घटनाओं की जांच और रिपोर्टिंग के लिए विशेष समिति गठित कर सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा और अद्यतन करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here