लूट की घटनाओं से दहशत में आए व्यापारी

0

पुलिस की कार्यक्रम शैली पर उठे सवाल

दो चेन लूटने व चार मोबाइल छीनने की घटनाओं में से एक का भी नहीं हुआ खुलासा

पुलिस कमिश्नर आगरा से मिलकर सुरक्षा की मांग करेंगे व्यापारी

आगरा लाईव न्यूज। थाना पिनाहट क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में हुई दो सोने की चेन लूट की घटनाओं ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व राजस्थान के आवागमन करने वाले यात्रियों सहित क्षेत्रीय लोगों में दहशत है।दिन दोपहर लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने कस्बे के व्यापारियों को भी दहशत में डाल दिया है। लूट की घटनाओं को बढ़ता देख व्यापारी भयभीत है। पुलिस सुरक्षा व गश्त बढ़ाने की मांग मांग को लेकर कस्बे के व्यापारी पुलिस कमिश्नर आगरा से मिलेंगे। आप क्यों बता रहे हैं कि थाना पिनाहट क्षेत्र में पिछले 20 दिन में दो चेन लूट की घटना हुई है। और चार मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आई है।

29 अक्टूबर को काली पल्सर सवार बदमाशों ने पिनाहट भदरौली मार्ग स्थित गांव अर्जुन पुरा के पास इटावा के दंपति की बाइक में लात मार सोने की चेन लूट ली थी। उसी रोड पर कुकथरी गांव के पास 17 नवम्बर को बाह के गांव निवासी भतीजे के साथ बाइक से अम्बाह जा रही महिला के गले से झपट्टा मार काली पल्सर सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई गई थी।जिसका आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पिनाहट थाना क्षेत्र में दिन दोपहर हो रही लगातार लूट की घटनाओं ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पिनाहट में आवागमन करने वाले मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश व राजस्थान के यात्रियों में भी डर का माहौल है। व्यापारियों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।क्योंकि दोपहर के समय में व्यापारी व पेट्रोल पंप संचालक अपना लाखों रूपये का कैश लेकर बैंक जाते हैं, व्यापारी व पेट्रोल पंप संचालक।

अब अपने आप को अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।उनको भी लुटने का डर सता रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 20 दिन के अंदर दिन दोपहर हुई दो लूट की घटनाओं में से पुलिस ने अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं किया है। व्यापारी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।जिससे पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है।बाइक सवार लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी भी एक भी लुटेरे की शिनाख्त नहीं की है।जिससे भयभीत व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर आगरा से मिलकर सुरक्षा व गश्त बढ़ाने की गुहार लगाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here