आगरा लाईव न्यूज। नकली नशीली दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ का मामला। ANTF जांच में नशीली दवा से जुड़े 6 और नाम उजागर नकली दवा फैक्ट्री को अजमेर दिल्ली के डीलर देते थे ऑर्डर। पिछले दिनों सिकंदरा में पकड़ी गईं थी नकली, नशीली दवा फैक्ट्री, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की जांच में 6 और नाम जुड़े गिरफ्तारी के लिए ANTF टीम ने तलाश में मारे छापे, सभी फरार विजय गोयल, नरेंद्र शर्मा, अमित समेत 10 लोग हुए थे अरेस्ट।दिल्ली, अजमेर सहित प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई। करोड़ों की नकली दवाएं, मशीन, रॉ मटेरियल हुआ था बरामद।थाना सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया का मामला।