आगरा लाईव न्यूज। यमुना किनारे हाथी घाट स्थित गुर्जर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही आसपास की ट्रांसपोर्ट कंपनियों में भगदड़ मच गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय हैं और सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है, फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। आपको बता दें शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे ऑफिस के अंदर से धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कई फायर टेंडर का इस्तेमाल किया, जबकि पुलिस बल भी मौके पर तैनात हो गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। आग लगने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।