ऑटो में बैठाकर सवारियों से चोरी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा

0

सवारियों के साथी चोरी करने वाले आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिया, दो महिला समेत तीन को पुलिस ने दबोचा, ताजगंज पुलिस से की गई थी आरोपियों की शिकायत, ऑटो में बैठाकर महिला के गले की चेन की थी चोरी।

आगरा लाईव न्यूज। थाना ताजगंज पुलिस ने ऑटो में बैठाकर सवारियों का सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाली दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 21 नवम्बर को एक व्यक्ति ने थाना ताजगंज पर सूचना दी उसने बताया कि उसकी की मां और बहन मारूति सिटी रोड पर आल सेंट स्कूल की तरफ जा रही थी। तभी एक अज्ञात ऑटो जिसमें दो महिला पहले से बैठी थी उन्होने पीड़ित की मां और बहन को ऑटो में बैठने को कहा तो वह ऑटो में बैठ गईं। जब वह ऑटो से उतरी तो उन्हें अपने गले की एक सोने की जंजीर गायब मिली, तब उन्हें पता चला कि छल से ऑटो में बैठी महिलाओं द्वारा साजिश के तहत उनकी जंजीर चोरी कर ली गई है।

इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ताजगंज पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के खुलासे के लिए एवं संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना ताजगंज पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को थाना ताजगंज पर गठित पुलिस टीम द्वारा होटल डबल ट्री हिल्टन की ओर जाने वाले रोड से चोरी टप्पेबाजी करने की घटना में संलिप्त दो महिला सहित एक आरोपी कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चैन, घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व शमशाबाद रोड से दो सवारी को उनके गन्तव्य स्थान पर छोड़ने के बहाने बैठाया था और रास्ते में उनके गले से सोने की चैन पैंडल चोरी की थी।

इस काम में ऑटो वाला भी उनके साथ शामिल था। इस चोरी करने के काम के लिए ऑटो वाले को दो से पांच हजार रुपये देकर अपने चोरी के काम में शामिल कर लेते थे और चोरी के सामान को बेचकर पैसा अपने पास रख लेते है। बरामद सोने की चैन के सम्बन्ध में बताया कि यह 21 नवम्बर की घटना से सम्बन्धित है। पकड़ा गया आरोपी हंसराज पुत्र कुंवर सैन राहुल नगर बोदला में किराये के मकान में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here