आरबीएस कॉलेज में बनाया गया संविधान दिवस…

0

आगरा लाईव न्यूज। संविधान दिवस पर रैली का आयोजन कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के मार्गदर्शन और संरक्षण में रोवर, रेंजर एवं आगरा यूनिवर्सिटी आरबीएस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर विवि आगरा, आर बी एस कॉलेज तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया। रैली में बी.एड. एवं एम.एड. के विद्यार्थियों तथा यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के 400 से अधिक छात्रों , छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह रैली जे पी सभागार खंदारी पर आयोजित किया गया। जिसमें खंदारी परिसर में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश (परीक्षा नियंत्रक डॉ भीमराव आंबेडकर विवि आगरा ), प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव (प्राचार्य, आर.बी.एस. कॉलेज आगरा) प्रो बसंत बहादुर सिंह विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय आरबीएस कॉलेज आगरा एवं लाइफ साइंस के प्रोफेसर राजीव अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से रैली संबोधित किया। साथ में संविधान दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई गई। सभी सम्मानित वक्ताओं द्वारा संविधान की सर्वोच्चता और उपादेयता पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर प्रो.वंदना सक्सेना, डॉ हरीशचंद्र, प्रमेश पाल, डॉ. अक्षय कुमार, सुरेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार डॉ. सुमनलता कटियार तथा डॉ. ज्योति द्विवेदी, प्रो. कृपा शंकर, संजीव पाल सिंह, रामबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। रैली समन्वयक प्रोफेसर बसंत बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमिताभ गुप्ता कि रिपोर्ट, आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here