नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर चलाया अभियान

0

आगरा लाईव न्यूज। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को सुल्तानगंज पुलिया से मुगलरोड पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाये गये। एक कार कंपनी द्वारा सर्विस को आईं कारें फुटपाथ पर खड़ी कराने पर उससे पर 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज सुल्तानगंज पुलिया से मुगलरोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मुगलरोड कमला नगर में केटीएल प्रा. लिमि. द्वारा सर्विस को आने वाली कारों को फुटपाथ पर खड़ी कराये जाने को लेकर प्रवर्तन दल द्वारा पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

चेतावनी दी गई कि यदि पुनः सार्वजनिक स्थल पर वाहनों को खड़ा कराया गया तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।आपको बता दें इस दौरान मुगलरोड कमला नगर में केटीएल प्रा. लिमि. द्वारा सर्विस को आने वाली कारों को फुटपाथ पर खड़ी कराये जाने को लेकर प्रवर्तन दल द्वारा पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुगल रोड पर ही नरेश राठौर नामक व्यक्ति के द्वारा कबाड़ के ठेल धकेल सड़क पर खडे़ कर अतिक्रमण किया जा रहा था इससे पांच हजार और कबाड़ के आटो सड़क किनारे रखने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा श्रीराम चौक कमलानगर में अस्थाई अतिक्रमण करने पर विशाल नाम के व्यक्ति से 11 सौ रुपये शमनषुल्क के रुप में वसूल किये गये। सी ब्लॉक कमला नगर में श्रीराम चौके के पास सड़क पर भवन निर्माण के लिए डस्ट को सड़क पर डाल दिया गया था। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब भवन स्वामी मौके पर नहीं आया तो तो प्रवर्तन दल की टीम ने जेसीबी से डस्ट को वाहन में भरवा कर नगर निगम भेज दिया।

मुगल रोड पर ही संचालित संजय बेकरी पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किये जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर पॉलीथिन और गिलासों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेल धकेलें भी हटवायी गयीं। कमला ब्लॉक सी स्थित श्रीराम चौक के पास ही राजवानी क्लासेज के नाम से कोचिंग चलाने वाले ने फुटपाथ पर ही पार्किंग बना रखी थी। पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट के वाहनों से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । इस पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने सड़क पर अतिक्रमण करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सड़क से वाहनों को हटाये जाने की चेतावनी दी गई कि यदि पुनः सार्वजनिक स्थल पर वाहनों को खड़ा कराया गया तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here