गुड गवर्नेंस प्रेक्टिसेज पर हुआ कार्यशाला का आयोजन…

0

न्याय पंचायतवार चौपालों में मौके पर ही प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित निस्तारण के मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश।

आगरा लाईब न्यूज। आज मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर“ कार्याक्रम के अन्तर्गत विकास भवन साभागार में गुड गवर्नेंस प्रेक्टिसेज विषय के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शशीकान्त शर्मा सेवानिवृत्त आई.ए.एस. द्वारा विषयगत जानकारी एवं सेवाकाल के दौरान के अनुभव समस्त प्रतिभगियों से साझा किए। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। मुख्य विकस अधिकारी, द्वारा “गुड गवर्नेस वीक“ के अन्तर्गत जनपद आगरा में आयोजित की जा रही न्याय पंचायतवार चौपालों में मौके पर ही प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित निस्तारण, पात्र लाभर्थियों के आवेदन एवं कैम्पों के आयोजन से सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही समस्त गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, विनोद कुमार असोल द्वारा प्रतिभागियों का उक्त विषय के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान बाईपुर एवं प्रधान रायभा द्वारा अच्छा प्रदर्शन किये जाने सम्बन्धी अनुभव प्रतिभागियों से साझा किए गये।कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यशाला में ग्राम पंचायतों बांईपुर, रायभा एवं अटूस के ग्राम पंचायत सचिव/प्रधान तथा जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए.) एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here