आगरा लाईब न्यूज। कमलानगर में लगाए गए 162 सीसीटीवी, साल के पहले दिन से पुलिस तैनात,बोदला, कमलानगर, वजीरपुरा, कॉसमॉस मॉल सहित 18 क्षेत्र हैं, जो महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं। इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। मनचले बाइक आदि पर निकलते हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस कार्ययोजना बना रही है। आपको बता दें आगरा में महिला अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पहल की है। इस पहल के अंतर्गत शहर में तीन इलाकों को वुमेन सेफ्टी जोन बनाए जा रहे हैं। नए साल में इन तीन इलाकों में पुलिस सीसीटीवी लगाने का काम पूरा कर लेगी। कमला नगर में 162 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

एसीपी का कहना है कि शहर में तीन साल के आंकड़े देखे गए थे। छेड़छाड़ की सबसे ज्यादा घटनाएं जिन इलाकों में हुईं, उनमें कमला नगर के साथ ही सदर और न्यू आगरा को चिह्नित किया गया। साथ ही महिला बीट पुलिसकर्मियों ने इन इलाकों में निकलकर रात में व्यवस्था देखी। एंटी रोमियो टीम की महिला पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में इन इलाकों में गईं। जहां कैमरे नहीं थे, स्ट्रीट लाइट नहीं थीं। किस सड़क, या क्षेत्र में वो खुद को असुरक्षित मानती हैं, उन्हें चिन्हित किया गया। वूमेन सेफ जोन में हाईटेक सीसीटीवी लगा पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिम, ब्यूटी पार्लर, सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस तैनात होगी। एंटी रोमियो की 144 टीमें शहर से लेकर देहात तक नजर रखेंगी। स्पेसफिक 112 बीट बनाई गई है। 112 बीट में 235 महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं। इन इलाकों में स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। न्यू आगरा में जहां सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान हैं तो सदर में महिलाएं शॉपिंग के लिए पहुंचती हैं। इन इलाकों में छेड़छाड़ की कई घटनाएं हो रही थीं। साल के पहले दिन इन जोन पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि कमलानगर, न्यू आगरा और सदर को वुमेन सेफ्टी जोन घोषित किया गया है। कमला नगर के पांच किमी के क्षेत्र में 162 सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए हैं। कमला नगर में मुगल रोड, बल्केश्वर रोड, सेंट्रल बैंक रोड, सराफा बाजार को महिलाओं के लिए असुरक्षित माना गया था। इनको ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया। न्यू आगरा में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। सदर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।