भक्ति एवं आस्था का सैलाव उमड़ा आगरा की सड़कों पर…

0

आगरा लाईब न्यूज। सरबस दानी श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पूरब पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन पर सुलह कुल की नगरी का छाप दिखी हर समाज ने बढ़ चढ़ कर नगर कीर्तन में भागीदारी की। मुस्लिम समाज द्वारा भारतीय मुस्लिम परिषद, उत्तर प्रदेश सर्व दलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी,खिदमत उल अवाम वेलफेयर सोसायटी, अमन कमेटी तकिया वजीर खान एवं आल इंडिया मुस्लिम इतिहाद कमेटी के इरफान सलीम, समी अघाई, नासिर अली,जीशान शमशी ने सुलह कुल कि नगरी की छाप प्रस्तुत की।नगर कीर्तन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान के तत्वाधान में गुरुद्वारा माई थान से शुरू होकर संत बाबा केहर सिंह बालूगंज पहुंचा जहा प्रधान इंदर जीत सिंह गुजराल,राजिंदर सिंह मिट्ठू,अमरजीत सिंह सेठी एवं मनमोहन सिंह ने सहयोगियों का भव्य स्वागत किया। नगर कीर्तन की आरम्भ अजायब सिंह टीटू ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे आरंभता की अरदास करके की।उसके पश्चात मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के पुत्र आलोकिक उपाध्याय एवं उनकी पत्नी प्रीति उपाध्याय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भव्य सजी हुई पालकी में पहुंचाया। नगर कीर्तन में सबके आगे कमांडर की जीप हरमिंदर सिंह पाली, रविंदर सिंह ओबरॉय एवं पाली सेठी ने गुरुद्वारा माई थान एवं सिक्ख इतिहास की जानकारी एवं पुस्तक शहर वासियों को देते हुए चल रहे थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल का सबसे विशाल जत्था मौजूदा मुखी जत्थेदार राजेंद्र सिंह की अगुवाई में सेवक जत्था गुरु का ताल पुरातन युद्ध कला शस्त्र विधा का संत सिपाही रंजीत अखाड़ा के नौजवान प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। जिसमें विशेष आकर्षण अग्नि चक्र के अलावा कटार, तीर कमान, चक्कर, जंग सफा, जगदाड, ते, भाला, गुर्ज़, निशाने बाजी,तलवार का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। देवेन्द्र सिंह जोड़ा,सेव का बाजार राज कुमार, तलवार, दवाई विक्रेता से पुनीत कालरा एवं हरविंदर सिंह, गुरु अर्जुन देव सेवा दल भगवान दास, हरविंदर सिंह नागपाल, दलजीत सिंह,पंजाबी हेल्प लाइन गुरमीत सिंह उप्पल, पंजाबी गली एवं पंजाबी फाटक एवं पंजाबी गली, सिक्ख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here