राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 10 जनवरी को आगरा राइजिंग पार्क में…”

0

आगरा लाईब न्यूज। ताज लिटरेचर क्लब द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पोस्टर विमोचन आज आगरा राइजिंग पार्क में किया गया। पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम के सह संयोजक रोहित कत्याल द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर अनावरण के साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि एवं कवयित्री और साहित्यकारों के विषय में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की संयोजक एवं ताज लिटरेचर क्लब की अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा ने कहा विवेकानंद जयंती जिस देश में युवा दिवस के रूप में मनाता है उसके उपलक्ष्य में इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से और साहित्य से जोड़ने का है।कार्यक्रम में दिव्या पांडे, बृजेश पंडित, इंडिया राइजिंग के सदस्य आर.पी. सक्सेना, नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह शर्मा, क्लब कराओके के निदेशक गौरव शर्मा, फ्रैंक एडवरटाइजर्स के निदेशक अमरेश नाथ द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, बृजेश अग्रवाल, सुरेश शर्मा, कवयित्री अनुपमा दीक्षित, नेहा तोमर, विकास शर्मा, ओपी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ताज लिटरेचर क्लब , नटरांजलि थियेटर आर्ट्स, डी मीडिया प्रोडक्शन, क्लब कराओके, फ्रैंक एडवरटाइजर्स, कैट व्यापारिक संगठन एवं आगरा इंडिया राइजिंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से सुप्रसिद्ध कवि/कवयित्री एवं साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here