कैंट स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस में मिला पच्चीस लाख रुपए से भरा बैग

0

आगरा लाईब न्यूज। मंगलवार रात को केरला एक्सप्रेस आगरा कैंट पहुंची। कैंट स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कोच बी—2 में यात्रियों ने एक सीट के नीचे काले रंग का लावारिस बैग रखे होने की सूचना जीआरपी और टीटीई को दी। जीआरपी स्क्वॉयड टीम और टीटीई कोच में पहुंचे। उन्होंने यात्रियों स पूछताछ की तो यात्रियों ने बताया कि एक सीट के नीचे काले रंग का बैग रखा हुआ है। इसे कोई लेने नहीं आया। जीआरपी स्क्वॉयड टीम के हेड कन्स्टेबल उमेश, कांस्टेबल श्यामवीर ने टीटीई टीके विश्वास के साथ मिलकर बैग को सीट के नीचे से निकाला। जीआरपी स्क्वॉयड बैग को जीआरपी थाना आगरा कैंट ले आए। इसके बाद बैग को खोला गया। बैग के अंदर 500—500 के नोटों की गड्डियों को देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस तरह एक बंडल में पांच लाख थे। एक के बाद एक पांचों गड्डियों को बाहर निकाला। इसके बाद बैग को खंगाला गया तो उसमें से कपड़े और एक मोबाइल मिला। लेकिन मोबाइल में सिम नहीं थी। बैग से एक के बाद एक नोटों की पांच गड्डी निकली, एक गड्डी में 500 के नोटों के दस बंडल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here