पति पत्नी मिलकर चला रहे थे टप्पेबाजी का गिरोह, करीब दो किलो नकली सोने की गिन्नी बरामद 3 लाख 78 हजार रुपए की नगदी बरामद,
घर की खुदाई में सोने के निकलने की बात कहकर फसाते थे लोगों को मेरठ में किराए के मकान में रहकर करते थे वारदात
असम, गुजरात, उत्तराखंड, सिलीगुड़ी समेत कई राज्यों में की वारदातेंअबतक आगरा में 6 घटनाओं को दिया था अंजाम,
अलग अलग घटनाओं को अंजाम देकर 22 लाख की करी थी ठगी मूल निवासी इटावा के रहने वाले है पकड़े गए अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल,
आगरा लाईब न्यूज। वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर सूचना दी गयी कि 18 अक्टूबर 2024 को वह दिल्ली गेट आगरा पर एक दुकान पर जूस पी रहा था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आकर बैंक का पता पूछा और रूक कर तबाने लगा कि वह म०प्र० का रहने वाला है, और आगरा मेट्रो की खुदाई का काम करता है, खुदाई के समय उसे चाँदी का सिक्का मिला है और वह उसे बेचना चाहता है और उनसे वादी को वह सिक्का दे दिया और अपना मोबाइल नम्बर देते हुए वादी से कहा कि आप इस सिक्को को चेक करा लो। जब वादी ने सिक्के को चेक कराया तो वह चाँदी का ही निकला तो वादी ने दिये गये मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो उस व्यक्ति ने कहा कि उसके पास इस तरह के 100 से 150 चाँदी के सिक्के व सोने से भरा हुआ एक मटका है जो खुदाई में मिला है। उसके पिता की तबियत खराब होने के कारण वह उसे बेचना चाहता है।

19 अक्टूबर 2024 को वादी पुनः संजय पैलेस उस व्यक्ति से मिलने गया तब उसने एक सोने का टुकड़ा निकाल कर वादी को दिया और कहा इसे भी चैक करा लो तब वादी ने कई जगह पीली धातु के टुकड़े को चैक कराया तो वह असली सोने का निकला। तब 3-4 दिन बाद उक्त व्यक्ति ने फोन कर कहा कि दिवाली की छुट्टी हो रही है तो वह लोग अपने गाँव जा रहे है। तब वादी ने 28 अक्टूबर 2024 को रामबाग चौराहे पर आकर उस व्यक्ति से से मिलकर जिसके साथ एक दूसरा लडका और एक महिला भी थी जिसे उसने अपनी मां बताया और उस व्यक्ति ने वादी को सारा सामान दे दिया जिसका कुल वजन 3 से 3.5 किलो था और वादी ने उस व्यक्ति को 05 लाख रूपये दे दिये और जब दिनांक 01 नंबर 2024 को वादी ने उस सामान को दोबारा चैक कराया तब वह सामान नकली निकला। वादी के साथ षड्यंत्र रचकर गिरोह बनाकर ठगी की घटना की गयी है।
टप्पेबाजी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना हरीपर्वत पर पुलिस टीमों का गठन किया गया एवं आज गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गस्त/चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आई.एस.वी.टी. बस स्टैण्ड के पास से टप्पेबाजी की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता सहित कुल 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से रु0 3,78,000/- (ठगी की घटना से सम्बन्धित), 06 मोबाइल, 07 सिम (प्री एक्टिव), की मोहरे पुरानी, के दाने की लडियाँ, 02 चिमटी लोहे की, चश्मे का कवर, 01 कटर, 01 सूई, 01 लकडी में लिपटा तार व 01 तार का, 10 पर्ची बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उन्होनें ने बताया कि वह सभी लोग मिलकर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करते है। उनके गैंग का लीडर धर्मेन्द्र है, जो सामान पीली धातु का उन लोगो के कब्जे से बरामद हुआ है यह सभी नकली सोने की लडी व मोहर है जिनको वह लोग भीड-भाड वाली जगहो पर आते जाते लोगो से बातचीत के दौरान यह पता करके की जो लालची प्रवृति का व्यक्ति होता है तो उसे प्रलोभन देते है और अपना एक फर्जी आईडी पर लिया गया मो० न० उस व्यक्ति को दे देते है, जोकि उन्हे अभियुक्त सूरज उपलब्ध कराता है अभियुक्त सूरज रास्ते पर तम्बू लगाकर सिम कार्ड बेचने का काम करता है। 28 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति से उन्होने इसी तरह सोने देकर विश्वास मे लेकर बाद में उन्हे पाँच लाख रूपये मे नकली सोने का सामान देकर सारे रूपये ठग लिये थे इस तरह की ठगी का काम वह 4-5 लोग मिलकर करते है मामला शांत होने पर नई ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए निकल जाते है। जो रूपये उनसे बरामद हुए है वह उन्ही 05 लाख रूपयों को खर्च करने के बाद बचे रूपये है जो उन्होनें हरीपर्वत क्षेत्र में फिरोजाबद निवासी से ठगे है। उपरोक्त लोगों ने कुछ दिन पहले थाना कमला नगर के बाजार में एक आदमी को पर्ची के न० देकर बातो मे लेकर उस व्यक्ति की अगूंठी उतरवा ली थी उक्त सोने की अँगूठी को उन्होनें राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था जिसे बेचने पर उनके हिस्से में 1500-1500 रूपये आए थे। बरामद पर्ची वही है जिसको दिखाकर उन्होने कमलानगर में ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्तों का विवरणः-01. धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा उर्फ धर्मपाल पुत्र मालाराम निवासी श्रीजीपुरम सब्जी मण्डी के सामने हाल निवासी किराये का मकान रामलखन जसवन्त नगर पेपर मील के पास मलयाना थाना टीपीनगर जनपद मेरठ।
02. सूरज पुत्र पप्पू शर्मा निवासी श्रवणखेडा शंकरपुर कमला गली थाना पामेल जनपद कानपुर देहात, हाल पता मामा का मकान चुन्नीलाल, पप्पू चक्की वाले के पास नई आबादी टापाकला संतनगर थाना उत्तर फिरोजाबाद।
03. शंकर पुत्र हरीलाल निवासी कुवँर सिंह नगर थाना निहाल विहार नागलोई दिल्ली।
04. 02 महिला अभियुक्ता।
पुलिस टीम का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार, उ0नि0 जैकब फर्नान्डिस प्रभारी सर्विलांस, एसओजी टीम, उ0नि0 योगेश कुमार, उ0नि0 हरेन्द्र सिह, उ0नि0 अभिषेक, प्रशि०म० उ0नि0 दीपशिखा आदि लोग रहे शामिल।