सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं को निरंतर प्रयास करने होंगे – मा. मंत्री मौर्य

0

आगरा लाईब न्यूज। आज मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र एवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित जुबली सभागार में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बेबी रानी मौर्य माननीय कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आप को युवाओं के साथ जोड़ते हुए कहा कि युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने आप को सुरक्षित यात्रा के लिए तैयार करना है साथ ही अपने परिवार अपने साथी गण एवं जन मानस को इसके लिए जागरूक करना है।

उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं से अपील की के सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने अमूल ये जीवन को दुर्घटना से बचना है, उन्हें भारत सरकार द्वारा युवाओं के हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। नेहरू युवा केंद्र माई भारत एवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना के इस प्रयासों की सहराना करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओ को निरंतर प्रेरित करते रहने वे बल दिया कार्यक्रम के प्रशिक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश एनएसएस समन्वयक डॉक्टर पुनम तिवारी, जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल, यातायात निरीक्षक रवि कुमार सिंह एवं अन्य व्यक्ति द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं को विविध माध्यम से प्रशिक्षित किया गया इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक जो कि नायक कर्म शिक्षा एवं सामाजिक समिति द्वारा सड़क सुरक्षा और केन्द्रित रहा रवि कुमार के नेत्रत्व में युवाओं ने विश्व विद्यालय से लेकर सूरसदन तक जागरूकता रैली निकाली एवं व्यस्ततम चौराहे पर जाकर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से ट्रैफिक पुलिस की मदद से संचालित किया कार्यक्रम संयोजक एवं जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान 17 से 23 जनवरी तक चलाया जा रहा है।

आगरा जनपद में प्रतिदिन 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस जो शनिवार को आयोजित हुआ उसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर मंजू भदोरिया ने युवाओं के बीच आकार युवाओ को प्रेरित किया।सहगल ने बताया कि इस प्रकार 23 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग दिवस, अलग-अलग एनएसएस के स्वयंसेवक युवा मंडल के पद अधिकारी एवं माई भारत के स्वयंसेवक भाग लेंगे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है नेहरू युवा केंद्र का प्रयास यह है कि इस कार्यक्रम से अधिक युवा जुड़ें और अपने संदेश को अन्य युवा तक पहुंचाएं कार्यक्रम में सभी के प्रति धन्यवाद एनएसएस कार्यक्रम समन्वय डॉ पुनम तिवारी ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया इस अवसर पर डॉ अमरीश कुमार सहायक प्रोफेसर आरबीएस कॉलेज डॉ तरूण कुमार पाठक आरबीएस कॉलेज एवं द्वारका प्रसाद आशा रानी सुमित चौहान अंकित कुमार अन्या महानुभाव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here