भारतीय हलदर किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन

0

आगरा। किसानों की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर को भारतीय हलदर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल भदोरिया के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम आगरा के मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में भारतीय हलदर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल भदोरिया ने कहा कि किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए किसान आयोग का गठन हो और जो आयोग बनाया जाए उसमें 100% किसान का ही समावेश होना चाहिए तथा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिये, प्रदेश में किसानों के नलकूपों पर जो विद्युत कनेक्शन हैं जो केवल कृषि कार्य करने हेतु उपयोग में लिए जाते हैं उनका बिल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफ किया गया है। तो फिर उन नलकूपों पर मीटर क्यों लगाई जा रहे हैं यह बंद होने चाहिए।सरकार के नए बजट में भारत सरकार ने के सी सी को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है।

किसान कृषि कर्ज में डूबा हुआ है जब तक वह ऋण से मुक्ति नहीं हो जाता तब तक उसे नया कर्ज नहीं मिलेगा इसलिए एक बार संपूर्ण किसानों का पूर्ण कर्ज माफ होना चाहिए। प्रतिवर्ष किसानों को डीएपी की आपूर्ति समय से नहीं हो पाती है जिससे किसान दर-दर की ठोकरे खाता है और असमय ही अपनी फसल की बुवाई कर पता है इसलिए डीएपी की आपूर्ति समय से होनी चाहिए डी ए पी की पर कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में जो भी गौशाला है निर्मित है उन सभी का निरीक्षण करवा कर उनकी कमियों को दूर करना और नई गौशाला बनवाकर गोवंश को उसमें सुरक्षित पहुंचाएं जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद ना हो सके। किसान मंडी जाते हैं कई बार फसल की बिक्री न होने या फिर लेट बिक्री होने के कारण मजबूरी बस रात में वहां रुकना पड़ता है इसलिए मंडी समिति में किसानों के रुकने के लिए प्रतीक्षालय की उचित अवस्था करनी चाहिए।

किसानों की फसल बीमा में प्रशासन और बीमा कंपनियों की मिली भगत से किसानों को कभी भी उचित मुआवजा नहीं मिलता इसलिए जब तक उनको उचित मुआवजा की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। ज्ञापन देने के मौके पर जिलाअध्यक्ष राजेश सिकरवार, गोपाल सिकरवार महामंत्री, राधा कृष्ण शुक्ला प्रदेश सचिव, ललितेश राठौर बिजय प्रताप सिंह, पंकज शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here