आगरा। एस०एन० मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग मे प्रोफेसर डॉ. निधि गुप्ता की टीम के द्वारा 18 वर्षीय लड़की की अड़ाशय की रसौली का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में 5 किलो की रसौली निकाली गयी। मरीज दो साल से अंडाशय की रसौली से ग्रसित थी जिसका आकार (22x20x140m) था जिसकी वजह से मरीज को लगातार पेट दर्द बना हुआ था।ऑपरेशन की टीम में डॉ. निधि गुप्ता के साथ डॉ. आशा , डॉ. नीलम सिंह व डॉ. आकृष्टि तथा एनेस्थीसिया की डॉ. मंजरी एवं टीम के द्वारा महत्वपूर्व योगदान दिया गया । स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह का अत्यंत सहयोग रहा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडीकल कॉलेज में जटिल से जटिल ऑपरेशन सफतलपूर्वक किए जा रहे हैं जिससे आगरा व आसपास के मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।