जिलाधिकारी ने किया महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कैलाश मंदिर का किया गया स्थलीय निरीक्षण

0

आगरा । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में होने वाले आयोजनों और उनकी तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के प्राचीन शिवालय कैलाश मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु मार्ग में किसी प्रकार का व्यवधान/अतिक्रमण न होने दिया जाए साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर, घाटों के साथ मार्ग पर भी साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सफ़ाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा डस्टविन भी रखवाए जाए।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देश दिए कि मार्ग पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश तथा निकास की अलग अलग व्यवस्था की जाए और यदि आवश्यक हो तो मार्गो को पृथक करने हेतु बैरिकेडिंग भी कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, मंदिर के प्रमुख सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here