आगरा लाईव न्यूज। आज के दौर में जब हर कोई अतिरिक्त कमाई के अवसर तलाश रहा है, साइबर अपराधी इसी लालच का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया, जहां एक युवक को प्रतिदिन चार से पांच हजार रुपये कमाने का लालच देकर ठग लिया गया। ठगों ने उसे टेलीग्राम पर उसे एक ग्रुप से जोड़ लिया | ऑनलाइन टास्क पूरे करने और बाद में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर युवक से कुल 4.75 लाख रुपये हड़प लिए।
कैसे हुई ठगी?
आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर सात निवासी रजत वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 फरवरी को उनके पिता कालीचरण वर्मा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि घर बैठे रोजाना चार से पांच हजार रुपये कमाए जा सकते हैं। टेलीग्राम पर उसे एक ग्रुप से जोड़ लिया। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन टास्क पूरे करने होंगे।धीरे-धीरे ठगों ने उसे क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी देना शुरू किया और बताया कि इसमें निवेश करने से उसे कई गुना अधिक मुनाफा होगा। ग्रुप में पहले से मौजूद अन्य सदस्यों ने भी इसमें निवेश करने की बात कही, जिससे रजत को यकीन हो गया कि यह एक अच्छा अवसर है। वह लालच में आ गया और ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई के 4.75 लाख रुपये निवेश कर दिए। ग्रुप से उसे डिलीट कर दिया गया।