सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान में कोताही बर्दाश्त नहीं : नगरायुक्त

0

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मंगलवार दोपहर को नगर में चलाये जा रहे गड्ढा मुक्ति अभियान का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी स्थानों पर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। बरसाती सीजन में अतिवृष्टि के चलते नगर की सड़कों को बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी बरसात समाप्त होने के बाद सभी जिलों में जोरशोर से सड़कों को गडढामुक्त करने के लिए अभियान चलाने के लिए आदेश जारी किये थे।

इन्हीं आदेशों के क्रम में नगर निगम आगरा ने भी सड़क गड्ढामुक्ति अभियान प्रारंभ किया है। नगर की तीन दर्जन से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगरायुक्त ने छह करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जारी की है। पूरे शहर में गड्ढामुक्ति अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी ठेकेदारों को ताकीद किया है िक वे कार्य को सम्पन्न कराने के उपरांत कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का सीएंडडी वेस्ट न छोड़ें। सीएंडडीवेस्ट पाये जाने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here