दीपावली की रात आठ वर्षीय बालिका की हुई थी निर्मम हत्या, हत्यारे को फांसी की मांग

0

आगरा। थाना मलपुरा के गांव मिजापुर में 31 अक्टूबर दीपावली की रात आठ वर्षीय दलित बालिका की निर्मम हत्या के बाद समूचे क्षेत्र में रहस्यमय सन्नाटा पसरा हुआ है। दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की रहनुमाई का झंडा थामे सत्ताधारी दल के नेता ही दलित बालिका की हत्या पर मौन हैं। दलित वर्ग के लोगों को नेताओं की रहस्यमय चुप्पी रास नहीं आ पा रही है तथा कई सवाल भी उठ रहे हैं। बालिका की हत्या का 17 वर्षीय आरोपी युवक को मलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बालिका की हत्या करने का कबूलनामा भी कर लिया है। पीड़ित परिजनों ने आरोपी को फांसी पर लटकाए जाने तथा हत्याकांड की जांच सीबीआई के माध्यम से कराने की मांग की है।

इधर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना मलपुरा अंतर्गत गांव मिजापुर निवासी आठ वर्षीय रोशनी पुत्री अशोक वाल्मीकि की 31 अक्टूबर दीपावली की रात निर्मम पूर्वक हत्या कर दी थी। एक नवंबर को मलपुरा पुलिस ने बालिका के शव को न्यू दक्षिणी हाईवे बाईपास से एक बोरे से बरामद किया था।

हालांकि मृतक बालिका के परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बलात्कार की पुष्टि नहीं की है लेकिन सवाल है कि जब बालिका के साथ कोई दुराचार नहीं हुआ तो फिर उसकी हत्या क्यों की गई ? मासूम बालिका के साथ आखिर क्या रंजिश हो सकती है। वाल्मीकि समाज के नेता बाबूलाल भगवती प्रसाद, प्रकाश चौधरी, रामजी लाल आदि का कहना है कि इतने बड़े हत्याकांड पर सत्ताधारी दल के नेता मौन बने हैं। कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार ने बुधवार को मिजापुर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा आर्थिक सहायता प्रदान की।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गांव के ही एक 17 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। पड़ोस के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी युवक मृतक रोशनी को अपने साथ ले जाते दिख रहा है। आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर हत्याकांड को दबाने में लगी है पुलिस के मुताबिक बालिका का शव जब बोरे से बरामद किया था उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। मुंह पर नमकीन पाउच और कपड़ा ठूंसा गया था गले पर चोट के निशान थे। पहले पुलिस बालिका के शव पर लगे तिलक के आधार पर नरबली और तंत्रमंत्र की विद्या से हत्याकांड को जोड़ रही थी लेकिन परिजनों ने पुलिस के इन आरोपों बेबुनियाद और झूठा करार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here