एकता चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाई युवकों की जान…

0

आगरा। सोमवार को रात एक बजे शमसाबाद रोड पर सड़क हादसा हो गया। हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक काफी देर तक गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। हादसे की सूचना पीआरवी को मिली। पीआरवी 0034 पर तैनात चालक कांस्टेबल चंद्रभान सिंह एवं कांस्टेबल 1504 हरपाल ने इसकी जानकारी एकता चौकी प्रभारी को बताया कि गुतीला पुल के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल नंबर 2283 नेत्रपाल एवं जीप मोबाइल नाइट अधिकारी अंडर ट्रेनिंग उप निरीक्षक विकास सिवाच एवं चौकी प्रभारी एकता, उप निरीक्षक नीलेश शर्मा व अंडर ट्रेनिंग उप निरीक्षक विवेक चौहान ने घटनस्थल पर पहुंचकर देखा कि दो लड़के घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हैं। उनकी मोटर साइकिल पूरी डैमेज हो चुकी थी। एक लड़के के पैर के ऊपर मोटर साइकिल का पीछे का हिस्सा था जिससे उसका पैर दबा हुआ था। पीआरबी पर तैनात चालक चंद्रभान सिंह ने बुलेट के साइलेंसर को पड़कर हटवाकर अलग किया गया।

जिसमें उनका हाथ जल गया। इनमे से एक लड़के का पूरा सर फट चुका था और एक लड़के का पूरा पैर डैमेज हो चुका था। दोनों लड़कों को पीआरवी एवं एक को जीप मोबाइल एकता द्वारा गाड़ी में लिटाकर जीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालात गंभीर थी, डॉकटरों ने इलाज शुरू किया। जिससे उनकी जान बच सकी। अब दोनों खतरे से बाहर है लड़कों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

जीआर हॉस्पिटल में पीआरवी चालक चंद्रभान सिंह जिनके हाथ की हथेली जल गई थी उनका भी इलाज करवाया गया। घायल युवकों के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया और सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद कहा। घायल युवक नाम स्वयं शर्मा पुत्र धर्मेंद्र कुमार वर्मा निवासी 3/145 हलवाई वाली गली सुभाष बाजार बिजली घर जामा मस्जिद के पास उम्र 19 वर्ष वहीं दूसरे युवक का नाम रजत पुत्र किशन कुमार शर्मा बस आदतपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here