आगरा लाईव न्यूज। आपको बता दें कि 500 मीटर बाजार कमेटी, ताजगंज, आगरा द्वारा ताजगंज में डिस्पेन्सरी के पुनः निर्माण हेतु अधिकारियों एवं प्रशासन को जगाने हेतु एक प्रेस वार्ता रखी गयी। जिसमें ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के समीप स्थित दोनों डिस्पेन्सरी के निर्माण में शिथिलता बरतने के कारण आये दिन ताजमहल में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सही समय पर चिकित्सा न मिलने के कारण मृत्यु हो गई। ताजमहल में बन्दरो व कुत्तों द्वारा काटे गये पर्यटकों को डिस्पेन्सरी न होने के कारण उपचार न मिल पाना आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है।
हम सभी ताजगंज बाजार कमेटी का आपसे अनुरोध है कि डिस्पेन्सरी के पुनः निर्माण कराये अन्यथा कमेटी अपनी उचित माग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर आगे की कार्यवाही करेगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कल जो हादसा ताजमहल पर हुआ एक पर्यटक की जान चली गई तुरंत उपचार न मिल के कारण हमारे ताजगंज में दो-दो डिस्पेंसियां है जिसकी आवाज में 5 साल से उठा रहा हूं…
ऐसा कोई भी अधिकारी नहीं है जिसके समक्ष ना गया हूं मेरे पास इन सब चीजों के प्रूफ है कल जो हादसा हुआ और उससे पहले भी 2 साल के अंदर कई पाठकों की मौत हो चुकी हैं। डिस्पेंसरी के अभाव में कितने बंदर पाठकों को काट चुके हैं कितने कुत्ते पर्यटकों को काट चुके हैं। एक रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं है।
कल की घटना के बाद मन बहुत आताहत था और मैं अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रहा हूं कि अपने भारत में रहने के बावजूद सारी जानकारी अपने अधिकारियों को बताई फिर भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है फिर मैंने एक 500 मीटर ताजगंज बाजार कमेटी का गठन किया।
अपने आसपास के लोग जोड़ें और अभी हम 10 दिन के अंदर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लोगों के हजार लोगों के साइन करा हुआ लेटर को डिस्पेंसरी की मांग के लिए हम जा रहे थे लेकिन उससे पहले एक और मौत की खबर सुनी जिस खबर ने हृदय को विचलित कर दिया।क्या आदमी की जान इतनी सस्ती है आपसे हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं अब मैं आप अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रहा हूं।
आप सभी मीडिया बंधुओ से देखा अपील करना चाहता हूं आज हम डिस्पेंसरी के आगे खड़े होकर अपनी बात उन अधिकारियों तक बोलना चाहते हैं जो हमारी बात अपने कानों से नहीं सुन रहे और हम आपके माध्यम से अपनी बात आगे तक पहुंचाना चाहते हैं जिससे यह डिस्पेंसरी बने और मेडिकल के अभाव में ताजमहल के आसपास किसी की जान ना जा सके क्योंकि आप इस भारत का चौथा स्तंभ है। बैठक में 500 मीटर बाजार कमेटी सदस्य रहे मौजूद।