ई-रिक्शा चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 03 शातिरों को किया गया गिरफ्तार

0

आगरा लाईव न्यूज। शनिवार को पीड़ित द्वारा थाना लोहामंडी पर सूचना दी गई कि बुधवार को रात में पीड़ित ने ई-रिक्शा अपने घर के सामने खडा किया था जब सुबह ई-रिक्शा देखा नही मिला और किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। आज को थाना लोहामंडी पुलिस टीम द्वारा चैंकिग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को जीआईसी मैदान से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों की निशानदेही से 02 ई-रिक्शा व 08 बैटरी व 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद ई-रिक्शा व बैटरियों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त पंकज व कमल ने बताया कि गुरुवार को एक ई-रिक्शा चोरी किया था तथा उसी दिन थाना नाई की मण्डी क्षेत्र से एक और ई-रिक्शा चोरी किया था। उन चोरी की घटनाओं में उनका एक साथी और शामिल था जिसका नाम फरारी उर्फ शुभम उर्फ शिवम शर्मा है और दोनों अभियुक्तों ने बताया कि ई-रिक्शा की बैटरी तथा पहिया को निकाल कर सुरेन्द्र की दुकान पर बेच देते थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ दिन पहले अभियुक्त पंकज व कमल से ई-रिक्शा की बैटरी खरीदी थी। अभियुक्त सुरेन्द्र की निशादेही से ई- रिक्शा की 08 बैटरी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : पंकज कुमार अग्रवाल, कमल राठौर, सुरेन्द्र कुमार। वांछित अभियुक्त का विवरण : फरारी उर्फ शुभम उर्फ शिवम शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here