आगरा लाईव न्यूज। थाना एत्माद्दौला में एक महिला ने अपने पति पर ही दोस्त से दुष्कर्म कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बाद में पति के दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया। इसका वीडियो भी बनाया गया है और पति ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी है, महिला की शिकायत पर पति और दोस्त को अरेस्ट कर लिया गया है।

आपको बता दें एत्माद्दौला के सीता नगर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर को उसका पति अपने दोस्त के साथ घर आया। षड्यंत्र के तहत पति ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया इसके बाद पति के दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया। दो दिन पहले 16 नवंबर को उसके पति ने फोन किया और दो लाख रुपये मांगे। पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बताया जाता है कि महिला की यह दूसरी शादी है. महिला ने अपने पहले पति को तलाक दिया है और पांच साल पहले मुस्लिम युवक से निकाह किया था। इस पर पत्नी ने पूछा कि कौन सा वीडियो, तब पति ने उसके पास वीडियो भेजा जिसके बाद महिला को इस घटना का पता चला। इस घटना के संबंध में महिला ने अपने पति व उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।