लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन

0

आगरा लाईव न्यूज। पिनाहट में शुक्रवार को कस्बा के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन बाह श्री सुभाष बाबू एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, अध्यापकगण, अभिभावक, और छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बाल मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल रहे। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और पाक कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसे।


वही स्कूल के प्रबंधक निदेशक संतोष बाबू ने बताया कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता, और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना था। छात्रों ने स्टॉल प्रबंधन, ग्राहक सेवा, और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here