विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

0

आगरा लाईव न्यूज। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत फतेहपुरी सीकरी विधानसभा में सुरस्मारक इण्टर काॅलेज, रूनकता (316 से 318), पूर्व माध्यमिक विद्यालय कीठम (299 व 300) तथा उत्तर विधानसभा में स्टुअर्ट वार्ड मैमोरियल हायर सैकण्ड्री स्कूल सिकन्दरा (8 से 11) में बने बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंडलायुक्त ने बी.एल.ओ से फॉर्म 6, 7 एवं 8 के प्रयोग, उनमें दावे एवं आपत्तियों के लिए दिए जानी वाली समय अवधि आदि की जानकारी ली। बी.एल.ओ द्वारा गलत जवाब देने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की।

खासतौर से परमानेंट माइग्रेटेड/शिफ्टेड एवं मृत्यु वालों में सही फाॅर्म भरने की जानकारी का अभाव पाया गया। महोदया ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की पुनः प्रशिक्षण कराया जाए एवं फार्म 6, 7 और 8 से संबंधित गाइडलाइंस/नियमों से अवगत कराया जाए। वहीं ईपी एंव जेंडर रेशियो कम होने पर सभी बीएलओ को क्षेत्र में जाकर दोबारा से सर्वे करने तथा मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा फ्रेशर (18 से 19 आयु के) और महिला मतदाताओं के नाम बढ़वाने के निर्देश दिए।

बैठक में माननीय विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अपर आयुक्त न्यायिक मंजूलता, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल प्रशांत तिवारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया कि दिनांक 28 नवंबर 2024 तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी तथा विशेष तिथियों पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे आगामी अंतिम तिथि दिनांक 24 नवंबर 2024 (रविवार) है। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मतदाता अभियान को गंभीरता से लेते हुए लोगों को जागरूक करें और अंतिम दिन सभी बूथों पर अपने अपने दलों के बी.एल.ए (बूथ लेवल असिस्टेंट) को तैनात करें। लोगों को मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, कटवाने तथा संशोधन करवाने के कार्य हेतु बूथों पर मौजूद होकर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करे।

उन्होंने बताया कि दिनांक 29 नवंबर से 24 दिसंबर 2024 तक निर्वाचन कार्यालय द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। दिनांक 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी महोदय ने उपजिलाधिकारियों को निर्देष दिए सभी एसडीएम नियमित रूप से सुपरवाइजरों एवं खंड विकास अधिकारियों की बैठक ले तथा प्रगति पर विशेष ध्यान दे। बीएलओ द्वारा किए गये सर्वे कार्य और फाॅर्म जांच की स्थिति खराब है, सुधार लाया जाए। बीएलओ स्तर से फॉर्म को सही भरने की कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाए, फॉर्म में गुणवत्ता बनाए रखें, धुंधली फोटो एवं अधूरे डॉक्यूमेंट्स को न लिए जाए। उक्त होने पर आगामी स्तर से फॉर्म रिजेक्ट किए जाते है, जिससे उप जिलाधिकारियों के लेवल से ज्यादा रिजेक्शन दिखता है। इसलिए बीएलओ लेवल से सही प्रपत्र एवं डॉक्यूमेंट लिए जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here