आगरा लाईव न्यूज। आगरा के चार अस्पतालों को बंद करने की संस्तुति हुई है।
डॉ. शिवानी चतुर्वेदी के आब्स एंड गायनिक सुपरस्पेशियलिटी सेंटरकार्डियोलॉजिस्ट,
डॉ. सुवीर गुप्ता के ग्लोबल हार्ट इंस्टीटयूट,
डॉ. अमित अग्रवाल के अग्रवाल क्रिटिकल केयर सेंटर,
डॉ. पायल सक्सेना के एलाइट क्रिटिकल केयर।
और एक हॉस्पिटल में चल रही अवैध लैब सील।
इसके साथ ही टीम ने यमुना पार में…
जेपी हॉस्पिटल,
महादेव हॉस्पिटल,
लोकहितम हॉस्पिटल
सहित अन्य हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इनके पास फायर एनओसी नहीं थी, डॉक्टर भी नहीं मिले। एक हॉस्पिटल में अवैध तरीके से लैब चल रही थी उसे सील कर दिया गया है।