बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में आगरा पांचवे स्थान पर…

0

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड- योजना शुरू होने से अब तक 7353 बुजुर्गों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड, आप भी लें योजना का जल्द ही लाभ- सीएमओ

ऑनलाइन व प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करके भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

आगरा लाईव न्यूज। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सभी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जनपद आगरा ने प्रदेश में पाचवां स्थान हासिल किया है। जनपद में योजना शुरू होने के बाद से अब तक 7353 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद आगरा के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर एप की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसके अलावा जन सेवा केंद्र, पंचायत सहायक, कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य फील्ड लेवल वर्कर के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

उन्होंने जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं। योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि अभी तक 7353 वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं। अन्य 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी योजना का लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मापदंड है कि व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा।ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेश में टॉप-5 जनपद 1- वाराणसी 2- लखनऊ 3- बरेली 4- सहारनपुर 5- आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here