आगरा लाईव न्यूज। बुधवार दोपहर को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के 74 नलकूप नहर पुलिया के पास एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आमने-सामने से बाइकों की भिड़ंत के कारण हुई।दुर्घटना में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों युवकों की गंभीर हालत होने पर उन्हें आगरा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया आगरा हायर सेंटर में इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के 74 नलकूप नहर पुलिया के पास आमने-सामने से दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी की बाइकों के परखच्चे उड़ गए। और सड़क दोनों युवकों के खून से लथपथ हो गई।मौके पर स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी 112 और थाना पिनाहट पुलिस ने घायलों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों युवकों की गंभीर हालत होने पर उन्हें आगरा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
आगरा के एसएन हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने दुर्गेश पुत्र अशोक और दिनेश पुत्र रामदास दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि दोनों युवकों को घायल अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया था वहीं एस एन हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।