आगरा लाईब न्यूज। आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि एक फिल्म राहुल गांधी की कथित धक्का मुक्की पर भी बन जाए। उसका नाम ” द धक्का मुक्की फाइल्स ” हो।एक्टर विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, मुकेश खन्ना हो, एक्ट्रेस कंगना रनौत, स्मृति ईरानी हो।डायलॉग मनोज मुंतशिर अच्छा लिखते हैं। गीत अनामिका जैन अम्बर के लिखे हुए हो।
इसमें राहुल गांधी के अत्याचार को दिखाया जा सकता है और प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट थियेटर में इसका लुत्फ उठाती हुई नजर आ सकती है। संभव है कि इसमें किसी केंद्रीय मंत्री के आंसू भी छलक पड़े और मीडिया इसे भावुकता का नाम देकर ब्रेकिंग न्यूज चलाना शुरू कर दें। यकीन मानिए, ये फिल्म बनीं तो हमारे योगी जी सबसे पहले इसे tax free करेंगे।