आगरा लाईब न्यूज। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बंद पड़ी बिल्डिग से सामान चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना में संलिप्त उनके साथी बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। दरअसल 21 दिसंबर 2024 को पीड़ित द्वारा थाना जगदीशपुरा पर सूचना दी गई कि उसके द्वारा कार्यशाला बिल्डिंग में आवास विकास परिषद में इन्डिया बुब्स द्वारा नीलामी प्रक्रिया के तहत अपनी पत्नी के नाम से बिल्डिग खरीदी थी। जून 2024 में आवास विकास द्वारा नक्शा के विपरीत निर्माण की वजह से बिल्डिग को सीज कर दिया गया। 21.दिसंबर 2024 को पीड़ित को पता चला कि बिल्डिंग में चोरी हो गई है। जब पीड़ित ने जाकर देखा तो बिना ताला तोड़े बिल्डिंग के अंदर से सौर ऊर्जा की बैटरी तथा एसी के कैविनट तथा अन्य सामान चोरी हो गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
सोमवार को जगदीशपुरा पुलिस टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को फाटक नंबर आठ के पास से गिरफ्तार कर लिया। व उनके साथी बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार एक्साइड बैटरी, एक एलईडी एक डीवीडी प्लयेर एक ऑटो घटना में प्रयुक्त बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि जो सामान उनसे बरामद हुआ है वह उन चारों ने मिलकर दो दिन पहले आवास विकास सेक्टर चार में स्थित बंद पड़े सीके बार की बिल्डिंग से चोरी किया था। पकड़ा गया आरोपी अनीश माहौर पुत्र गोपाल बाबू बैनारा फैक्टरी के पीछे थाना जगदीशपुरा, अमित कुमार पुत्र अरविन्द कुमार आवास विकास थाना जगदीशपुरा, विशाल पुत्र दिनेश माहौर सतनाम नगर आवास विकास थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का रहने वाला है।