वीडियो गेम एप पर अश्लील वीडियो बनाकर महिला से किया था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आगरा लाईब न्यूज। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने महिला के साथ गेम एप पर वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने और वीडियो को वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक दिसंबर 2023 को पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक अनजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलती थी। उसने ने पीड़िता को बहला फुसला लिया और उसकी वीडियों कॉल के माध्यम से अश्लील तस्वीरों व वीडियों को रिकॉर्ड कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी उसको धमकी देने लगा और रूपयों की मांग करने लगा। 18 जून 2023 को आरोपी ने पीड़िता को सिकन्दरा स्थित किसी होटल में बुलाया व नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी पीड़िता को निरन्तर धमकी देता रहा व कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो उसके परिवारिजन व सोशल मीडिया में वायरल कर दिये। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार को जगदीशपुरा पुलिस टीम आरोपी को अवधपुरी तिराहे से एक बारगी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रामकुमार अहिरवार पुत्र मुन्नालाल अहिरवार ग्राम व पोस्ट कुवरपुर तहसील अजयगढ़ थाना अजयगढ़ जनपद पन्ना मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल प्रभारी निरीक्षक आनन्द वीर सिंह थाना जगदीशपुरा, उपनिरीक्षक रविकान्त शर्मा, हैड कांस्टेबल संजय कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here