ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर सोना चांदी ले गए चोरी

0

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोर सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोर करीब पांच लाख रुपए के जेवरात ले गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है।दरअसल नरीपुरा में मनोज वर्मा की श्रीबालाजी ज्वैलर्सके नाम से दुकान है। मनोज ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने सात बजे लोगों ने बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वो आए तो देखा शटर करीब एक-डेढ़ फीट ऊपर था। अंदर जाकर देखा तो काउंटर के शीशे टूटे हुए थे। काउंटर में रखे सोने व चांदी के जेवरात नहीं थे। अंदर रखी अलमारी पूरी तरह से सुरक्षित थी। उन्होंने बताया कि बस काउंटर का ही सामान चोरी किया है। ज्वैलर्सका कहना है कि उन्होंने शटर का ताला सही करवाने के लिए कुछ कारीगर बुलाए थे। उनको शक है कि वारदात में उनका हाथ हो सकता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है। शाहगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है सीसी टीवी चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here