वाहनों के मेंटीनेंस में लापरवाही ,फर्मों पर दो लाख की पेनाल्टी

0

आगरा लाईब न्यूज। नगर निगम में वाहनों का मेंटीनेंस करने वाली फर्मों के द्वारा कार्य में बरती जा लापरवाही पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। दोनों की फर्मों को सात दिन में वाहनों में मरम्मत के उपरांत आ रहीं कमियों को दूर करने की चेतावनी भी दी गई है।मैसर्स केपिटल ट्रेडिंग कंपनी और मैसर्स ग्लोबल अर्थमूवर्स कंपनी द्वारा नगर निगम में सफाई आदि के कार्य में संचालित होने वाले वाहनों की एम एंड टी कार्यशाला में मरम्मत की जाती है। मै0 ग्लोवल अर्थमूवर्स के द्वारा 21 दिसंबर को जेसीबी की मरम्मत का कार्य किया था। मरम्मत के कुछ ही समय बाद जेसीबी की वायरिंग में आग लग गयी। इससे पूरे वाहन की वायरिंग खराब होने से निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंची। इसी प्रकार से मै0 कैपिटल ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा आर सी कॉम्पेक्टर एवं अन्य वाहनों में उपकरण और बिन्स की मरम्मत करने का काम किया जाता है। कंपनी द्वारा कार्य किये जाने के कुछ ही दिनों बाद वाहनों के विन्स उपकरण की ज्वाइंटिंग सही से न करने के कारण बकेट टूट कर गिर रहे हैं। दोनों ही कंपनियों को कर्मशाला प्रभारी की ओर से कार्य को समुचित ढंग से करने के लिए अवगत कराया गया लेकिन कार्य में सुधार न होने पर दोनों के खिलाफ कर्मशाला प्रभारी की ओर से सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को लिखित रुप से अवगत कराया गया। इसके बाद भी इसमें सुधार न होने पर इसे कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए उन्होंने नगरायुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दोनों कंपनियों पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति की थी। इस पर कार्यवाही करते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने दोनों की फर्मों पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही दोनों फर्मों को चेतावनी दी गयी है कि यदि नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर कमियों को दूर नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here