आरबीएस डिग्री कॉलेज में हुआ क्रिकेट मैच आयोजन

0

आगरा। आरबीएस कॉलेज के शिक्षक शिक्षा संकाय की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के अंतर्गत आज को बी.एड.प्रथम वर्ष तथा बी. एड. द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा रहे उन्होंने मैच की प्रथम बॉल खेलकर मैच का शुभारंभ किया।

राजीव वर्मा ने विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु खेलों को महत्वपूर्ण बताया। बी.एड. प्रथम वर्ष की टीम ने पहले खेलते हुए 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। बी.एड.द्वितीय वर्ष की टीम ने 1 विकिट खोकर 57 रन के लक्ष्य को 5ओवर में प्राप्त कर 9 विकेट की करारी शिकस्त दी। बालिका वर्ग में एम एड की टीम ने बी एड की टीम को 10 विकेट से हराया। अम्पायरिग का दायित्व असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्र कुमार यादव तथा चंदन कुमार खरवार ने निभाया।

डॉ वंदना सक्सेना और डॉ हरीशचंद्र के निर्देशन में टीम मैनेजर और कोच का दायित्व असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमेश पाल, डॉ. अक्षय कुमार, सुरेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार डॉ.सुमनलता कटियार तथा डॉ.ज्योतिद्विवेदी ने निभाया। इस अवसर पर गीता प्र.अ. मौजूद रहे। डॉ. संजीवपाल सिंह, डॉ. मनुकान्त शास्त्री .डॉ. प्रतिमा ,गौरव सिंह,विकास कुमार ,राहुल कुमार आदि शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में क्रीड़ा समन्वयक डॉ धनन्जय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम समन्वयक प्रो बसन्त बहादुर सिंह विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा संकाय आरबीएस कॉलेज आगरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अभिताभ गुप्ता की रिपोर्ट, आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here