आगरा लाईव न्यूज। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे थर्ड डीआरएम कप में शुक्रवार को पहला मैच एस. एंड.टी और दूसरा मैच परिचालन विभाग ने जीता। शुक्रवार का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम छावनी में एसएडटी एवं चिकित्सा विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 56 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज डॉ. आशीष ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, एसएंडटी की तरफ से दीपांशु ने तीन विकेट ,परवेश बघेल और शशि यादव ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.एड.टी विभाग की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से जीत लिया। जिसमें दीपांशु ने 33 गेंदों में नाबाद 42 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपांशु को प्रदान किया गया। शुक्रवार का दूसरा मैच परिचालन एवं कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 20 ओवरों में 227 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
जिसमें तेजु ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 81 रन बनाए, कार्मिक की तरफ से गेंदबाजी में पवन कुमार एवं धर्मवीर मीना ने तीन तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 17 ओवर में ऑल आउट होकर 58 रन बना सकी जिसमे धर्मवीर मीना ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। गेंदबाजी में परिचालन की तरफ से तेजु ने चार और आलोक कुमार ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेजू को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन खेलकूद अधिकारी सनत जैन, मंडल सचिव खेलकुद धीरज शर्मा, कर्मचारी कौशल शर्मा, नीरज सिंह नगरकोटी, संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, मधुकाना सम्झीना, समयससिंह, एमपायर विवेक यादव, विपिन सोलंकी, सुरेंद्र सिंह, अंकुर कर्माकर कमेटी सदस्य विश्व मोहिनी मिश्रा, स्वाति थपलियाल, शाहिद अंसारी, प्रनवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।