घटिया सामग्री से बना नाला गिरा…

0

आगरा लाईव न्यूज। पिनाहट कस्बा में नगर पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा नाला घटिया सामग्री के प्रयोग होने के कारण बनते ही धंस गया।‌जिसमे घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।नगर पंचायत पिनाहट द्वारा कस्बा के मुहल्ला नयापुरा में करीब 500 मीटर तक नाले का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अभी चल‌रहा है।‌इसी दौरान नाले के जिस हिस्से का निर्माण कार्य हो चुका है।‌ वह शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तेज़ धमाके की आवाज के साथ भरभराकर गिर पड़ा। जिससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गई। मौके पहुंची लोगों की भीड़ ने हंगामा करते हुए घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया है।‌ वही नगर के सभासद प्रशांत तिवारी ने उपजिलाधिकारी बाह से लिखित शिकायत की है। कि नहर की पुलिया से अम्बेडकर तिराहे तक बने नाले में भी ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।‌जिससे यह नाला बनते ही क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह नाला भी बड़ा हादसा कर सकता है । सभासद प्रशांत तिवारी ने कहा कि नगर में चल रहे निर्माणों में घटित सामग्री का प्रयोग हो रहा है।‌जिसकी कई बार शिकायत क जा चुकी है। किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here