पुलिस भर्ती रिजल्ट आने के बाद से तनाव में थी युवती लगाई फांसी

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना बरहन में पुलिस भर्ती की परीक्षा में पास न हो पाने पर युवती ने घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया है। गुरुवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। बताया गया है कि शिवानी परीक्षा पास नहीं कर पाई। अपना रिजल्ट देखने के बाद वो गुमसुम हो गई। घर वालों ने उसे काफी ढांढस बंधाया। मगर, शिवानी सदमे से उबर नहीं पाई। आपको बता दें जानकारी के अनुसार दोपहर जब सब लोग घर में थे तो शिवानी घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गई। अंदर से दरवाजा बंद कर फंदे पर झूल गई। घरवालों को जब काफी देर तक शिवानी को नहीं देखा तो ऊपर कमरे में देखा। अंदर से कुंडी बंद थी। दरवाजा तोड़ा तो शिवानी फंदे पर झूल रही थी। परिजन आनन-फानन में उसे आगरा ले गए।, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बरहन कस्बा के बरुनी गांव में परचून की दुकान करने वाले अरुण की सबसे छोटी बेटी शिवानी ने इस बार पुलिस भर्ती की परीक्षा थी।

बताया गया है कि शिवानी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। पुलिस भर्ती के लिए शिवानी ने काफी तैयारी की थी। घर वालों का कहना है कि वो कहती थी कि वो जरूर पास हो जाएगी। मगर, उसके दो नंबर कम रह गए। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए इस मामले में घर वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here