आगरा लाईव न्यूज। थाना फतेहाबाद के गांव प्रतापपुरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई दूधिया की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक दूधिया के रिश्ते के भतीजे और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। गांव प्रतापपुरा में रहने वाले मोनू शर्मा (30) 13 नवंबर की रात को 8 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की कैंटीन में दूध देकर घर लौट रहे थे। उन्होंने सर्विस रोड से बाइक को गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गोलियां की आवाज सुनी। वह पहुंचे तो मोनू खेत में पड़ा हुआ था। उनके सिर में पीछे की तरफ गोली लगी थी। वहीं 100 मीटर की दूरी पर बाइक पड़ी मिली। वहां पर टंकी से दूध फैला हुआ था। ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर दूधिया की हत्या की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है। इस वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। विशाल अपराधी किस्म का है। वो जब भी वारदात करता था तो उसे लगता था कि मोनू उसकी मुखबिर करता है। इसको लेकर ही वो रंजिश मानता था। इसके चलते ही उसने अपने दोस्त शिवम शर्मा के साथ मिलकर भोलू की हत्या की थी। डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि दूधिया की हत्या के मामले में विशाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। विशाल के खिलाफ रतनगढ़ से डकैती में इनाम घोषित है।