आगरा लाईव न्यूज। नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी नई दिल्ली और एल्सेवियर के सहयोग से एसएन मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी को मेडिकल रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन में सहयोग प्रदान करने के लिए फ्री रिसोर्सेज ई बुक्स ई जर्नल्स ई डाटाबेस क्लिनिकलकी को ईज़ी यूज़ करने के तरीके समझाने के लिए शुक्रवार को एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के एलटी 4 में किया गया l एल्सीवियर नई दिल्ली की रिप्रेजेन्टेटिव डॉ. चारु द्वारा फैकल्टी एंड मेडिकल स्टूडेंट्स को डाटाबेस क्लिनिकल के ठीक प्रकार से यूज़ करने के तरीके एवं रिसर्च में उपयोग के बारे में डिटेल्स में समझाया। साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी की ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अलका यादव ने बताया कि छात्र हित में इस जीओवीटी मेडिकल कॉलेज को एनएमएल नई दिल्ली द्वारा फ्री दिए जा रहे ई रिसोर्सस का उपयोग बढ़ाने के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग आगे भी आयोजित की जाएंगी। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में फ्री रिसोर्सेज ई बुक्स ई जर्नल्स ई उपलब्ध हैं। जिनका फायदा मेडिकल कॉलेज के छात्र व फैकल्टी ले सकते हैं।