ओबेसिटी पर सीएमई का एसएन मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन

0

आगरा लाईव न्यूज। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा ओबेसिटी पर सीएमई का आयोजन किया जा रहा है। यह सीएमई शुक्रवार को एलटी फॉर में एक से तीन बजे के बीच आयोजित की गई। सीएमई में मुख्य अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता तथा पद्मश्री डॉक्टर डी के हाजरा पूर्व विभाग अध्यक्ष मेडिसिन विभाग एस एन मेडिकल कॉलेज रहें। डॉ. अनुज माहेश्वरी, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. धर्मेंद्र त्यागी ने भारत में बढ़ रही ओबेसिटी के बारे में लेक्चर लिया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की और भी सीएमई आयोजित करने की बात कही। नियमित दिनचर्या, योग, व्यायाम और सही खानपान से मोटापे से बचा जा सकता है। मोटापे से अन्य तरह की बीमारियां भी होने का खतरा रहता है। बच्चों को फास्टफूड की जगह घर की बने हुए खाने को खाना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. मनीष बंसल, व डॉ. अशीष गौतम पैनलिस्ट रहे। कार्यक्रम में मेडिसिन विभाग के समस्त संकाय सदस्य व रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here