आगरा लाईव न्यूज। थाना ताजगंज पुलिस ने दुकान में रखा सामान और गल्ले में रखे रूपये चोरी करने की घटना में संलिप्त दो नाबालिगों अभिरक्षा में लिया है। दरअसल 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाना ताजगंज पर सूचना दी, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 19, 20 अक्टूबर की रात उसकी राधे ट्रेडर्स नामक परचून की दुकान से किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर गल्ले में रखे 60 से 70 हजार रूपये चोरी कर लिये गये है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को एक और चोरी की घटना की सूचना मिली। 17 नवम्बर को एक व्यक्ति ने थाना ताजगंज पर सूचना दी, और बताया कि वह जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। 15, 16 नवम्बर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान में घुसकर दुकान में रखे मेवा और गल्ले में रखे 20 हजार रूपये चोरी कर लिये है। इससे पूर्व 19 अक्टूबर की रात में भी उसकी दुकान से चोरों द्वारा रूपये चोरी किये गये है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना ताजगंज पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
21 नवम्बर को थाना ताजगंज पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत गस्त चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त के आधार पर परचून की दुकान में चोरी करने की घटना में संलिप्त दो बाल अपचारी को उखर्रा रोड सोलह बीघा झाड़ियों के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से दुकान से चोरी किये गये सामान एक पैकेट पिस्ता, एक पैकेट काजू, दो पैकेट किसमिस, एक पैकेट बादाम, एक पैकेट छुआरा और चार हजार रूपये बरामद हुए।
पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिये गए बाल अपचारियों से बरामद सामान और रूपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि 19 अक्टूबर की रात को मौहल्ला धर्म नगर कहरई मोड़ के पास में एक मकान के नीचे बनी परचून की दुकान से दोनों बाल अपचारियों ने मिलकर चोरी की थी। जिसमें से उन्हें 60 हजार रुपये मिले थे। चोरी किये गये रूपयों में से उन्होनें 10-10 हजार आपस में बांट लिये थे, और एक बाल अपचारी ने बचे 40 हजार रूपयों से मोबाइल फोन खरीद लिया था। बरामद चार हजार रूपयो के बारे में बताया कि, उन्होनें पुनः 15 नवम्बर को उसी दुकान में घुसकर 20 हजार रूपये चोरी कर लिये थे। तथा कुछ मेवा चोरी कर लिया था। जिसमें से कुछ रूपये उन्होनें खर्च कर दिये है बरामद चार हजार रूपये उन्हीं में से शेष बचे रूपये है। अपचारी किशोरगण : आशु तिवारी, लखन उपाध्याय उर्फ शान्तनु को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के सदस्य एकता चौकी प्रभारी उ0नि0 नीलेश शर्मा के साथ अन्य प्रशिक्षु उ0नि0 विकास सिवाच, प्रशिक्षु उ0नि0 रोहित कुमार, प्रशिक्षु उ0नि0 किशन कुमार शामिल रहे।