फूल मालाएं पहनाकर रकाबगंज थाना प्रभारी की हुई बिदाई…

0

आगरा लाईब न्यूज। थाना रकाबगंज प्रभारी इंद्रजीत सिंह का स्थानांतरण किया गया है। उच्चधिकारियों के निर्देशन में उन्हें थाना जगनेर की कमान दी गई है। रकाबगंज शहर का काफी व्यवस्तम क्षेत्र है। यहां ट्रेवल एजेंसियों के अलावा शहर का बड़ा ऑटोमोबाइल पार्ट्स का बाजार भी है इसके कारण सकड़ी सड़क पर अतिक्रमण भी काफी रहता है। जिस कारण सड़क पर अधिकतर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई दिखाई पड़ती थी। इंद्रजीत सिंह के चार्ज संभालने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकताओं में जाम मुक्त यातायात व्यवस्था अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र जनता से जुड़ी समस्याएं और क्राइम कंट्रोल करना था। रकाबगंज थाना प्रभारी के रूप में इंद्रजीत सिंह ने कई बार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, इसके साथ ही उनका जनता के साथ अच्छा तालमेल रहा। इस बीच उन्होंने जनता से जुड़ी समस्याओं पर भी काफी काम किया। पुलिस और आम नागरिक के बीच बेहतर तालमेल पर उनका पूरा जोर रहा। इंद्रजीत सिंह करीब चार महीने रकाबगंज थाने के प्रभारी रहे। और अब वह जगनेर थाने के प्रभारी बना दिए गए हैं। लोगों का मानना है कि जिस तरह उन्होंने रकाबगंज क्षेत्र में कार्य किये इसी तरह वह जगनेर क्षेत्र में कार्य करेंगे। स्थानांतरण होने के बाद थाने के समस्त पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बिदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here