पकड़े गए ट्रक अलग अलग कम्पनियों केपुलिस और खनिज विभाग ने पकड़े 9 ट्रक

0

आगरा लाईब न्यूज। पिनाहट पुलिस और खनिज विभाग ने चैकिंग के दौरान पकड़े 9 ट्रक जो कि अलग अलग कम्पनियों के है। किन्तु एक चैनल द्वारा एक ही कम्पनी के सभी ट्रक बताये जाने पर कम्पनी मालिक ने कमिश्नर के यहां लिखित शिकायत की है।आर एस उपाध्याय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक आर एस उपाध्याय ने कमिश्नर आगरा से लिखित शिकायत की। कि थाना सदर क्षेत्र में सोमवार रात एसीपी सदर विनायक भोंसले और खनिज विभाग द्वारा 9 ट्रक ओवरलोडिंग पर पकड़े गये थे।‌एक समाचार चैनल द्वारा सभी ट्रक आर एस उपाध्याय ट्रांसपोर्ट कंपनी के ही बताकर न्यूज चलाई गई है। जबकि तीन‌ ट्रक बी एस परमार बोर्ड के , दो ट्रक अमरनाथ बोर्ड के, दो ट्रक गंगा जमुना बोर्ड के है।‌ वही आर एस उपाध्याय ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक ट्रक है।‌ जो‌ कि अंडरलोड के कागजों के सहित है। फिर भी एक समाचार चैनल द्वारा आर एस उपाध्याय ट्रांसपोर्ट कंपनी को एक सिंडीकेट बताकर गलत तरीके से न्यूज चलाकर छबि धूमिल की गई है।‌ वही कमिश्नर आगरा जेल रविन्द्र गोंड ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here