1025 दंपत्ति एकजुट हुए, रिश्तों के धागे फिर मजबूत हुए परिवार परामर्श केंद्र की कहानी, जहां सुलझती रिश्तों की हर परेशानी
आगरा लाईब न्यूज। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा दंपत्तियों के समझौता कराते हुए एकजुट करते हुए वर्ष 2024 में 1000 का ऑकड़ा पार करने के अवसर पर सफल दंपत्ति सम्मान समारोह एवं ताजमहल भ्रमण कार्यक्रम का किया गया आयोजन कार्यक्रम में 20 दंपत्तियों लिया हिस्सा।

दंपत्तियों के मध्य पारिवारिक विवादों से अलग हुए परिवारों को आपसी समन्वय एवं बातचीत से एकजुट करने के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु संचालित परिवार परामर्श केन्द्र के भवन को पुलिस आयुक्त, आगरा के निर्देशन में नये रूप में बनाया गया जिसमें नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 08 वातानुकूलित कक्ष बनाये गये है इन कक्षों में गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए कुशल काउंसलर्स द्वारा काउंसलिंग करते हुए परिवारों को एकजुट किया जा रहा है।

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 1025 परिवारों के मध्य समझौता कराते हुए एकजुट किया गया, समझौता कराते हुए एकजुट किये गये। पुलिस आयुक्त, आगरा के निर्देशन में पूनम सिरोही (अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल / नोडल परिवार परामर्श केन्द्र), प्रभारी अनूप तिवारी व परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवारों से फीडबैंक प्राप्त कर, सफल दंपत्तियों के सम्मान में समारोह व ताजमहल भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों के 20 दंपत्तियों द्वारा हिस्सा लिया किया गया एवं प्रेम का प्रतीक ताजमहल के सामने फोटो खिचबाये गये गया जहां जोडों द्वारा एक दूसरे को गुलाब का फूल भेट कर अपने अनुभव साझा किये। सभी दंपतियों द्वारा परिवार परामर्श केंद्र की टीम को अपने पर बिखरते परिवार को संभालने और उनके समझौता कराने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर एसीपी ताज सुरक्षा सुरक्षा, थाना प्रभारी ताजगंज, प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा, थाना प्रभारी पर्यटन, व परिवार परामर्श के पूरी टीम मौजूद रही।