आगरा लाईब न्यूज। आयुक्त कार्यालय लघु सभागार में आज गुरूवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 36वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम विगत 35वीं बोर्ड बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की स्थिति पर चर्चा की गयी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत लगभग 3.80 लाख घरों में लगाये गये आरएफआईडी स्कैनर में से 1.80 लाख घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिल रहा है। मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए कि जनवरी माह में लगभग 2.50 लाख घरों से जबकि फरवरी माह से शत प्रतिशत स्कैनिंग डाटा प्राप्त होना चाहिए अन्यथा अनुबंधित कंपनी के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गये शहर के सभी 63 जंक्शन को एटीसीएस मोड पर ही चलाने निर्देश दिए गये थे। जिसमें 13 जंक्शन ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं। पूर्व में निर्देश दिए जाने और ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराने के बावजूद सभी 13 जंक्शन ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं। निर्देश दिए कि बोर्ड के निर्णय से अवगत कराते हुए हर हाल में ट्रैफिक पुलिस से ब्लिंक मोड जंक्शन की संख्या में कमी लाते हुए ऑपरेशनल मोड पर चलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं सभी स्मार्ट जंक्शन पर लगे प्रदूषण सूचकांक को लेकर निर्देश दिए कि प्रदूषण के मानक को ध्यान में रखकर प्रत्येक जंक्शन पर अध्ययन किया जाए और यह भी समाधान निकाला जाए कि बढ़ते प्रदूषण/एक्यूआई सुधार हेतु क्या कार्यवाही की जाए तथा उसका कितना प्रभाव पड़ेगा।
आईटीएमएस में 43 जंक्शन से बहुत कम संख्या में चालान जनित हो रहे हैं, पूर्व में दिए गये निर्देश के बाद अधिक से अधिक चालान जनित करने हेतु दिन में पुलिस मैनपाॅवर बढ़ा दी गयी है लेकिन रात्रि में नहीं। इसके अलावा नये साल से अब वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने वाले और पार्किंग के अलावा अवैध रूप से यहां वहां खड़े वाहनों के भी चालान जनित होना शुरू हो जायेंगे। जनित चालान से वसूले गये जुर्माने की समीक्षा की गयी तो अवगत कराया गया कि वर्ष 2024 में लगभग 32 करोड़ के चालान जनित हुए हैं जिसमें सिर्फ 48 लाख बतौर जुर्माना वसूला गया है। अपेक्षाकृत बहुत कम जुर्माना वसूले जाने पर चालान की एक प्रति संबंधित वाहन स्वामी के घर तक पहुंचाने तथा रात्रि में भी चालान जनित करने के लिए मैनपाॅवर बढ़ाने हेतु पुलिस प्रशासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए।सिटी एप मेरा आगरा को अभी तक 17622 यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
जिस पर आगरा शहर में होने वाले सभी ईवेंट, हेरीटेजध्स्मारक की टिकट बुकिंग, नगर निगम और एडीए की जनसेवा का यूजर्स द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। सभी संबंधित विभाग व प्रत्येक श्रेणी में यूजर्स द्वारा कराई गयी टिकट बुकिंग, जनसेवा की सुविधा और एप पर की गयी शिकायतों व उसका निस्तारण से संबंधित सभी आख्या संकलित करने के निर्देश दिए। रिवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर 6 और नये बाईसाइकिल स्टेशनों को 15 जनवरी 2025 से संचालित करने के निर्देश दिए गये। ताज पूर्वी और पश्चिमी गेट के पास नगर निगम की डिस्पेसंरी बनाये जाने हेतु एनओसी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा चुका है।
सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण किया जाए तथा लाइब्रेरी संचालित करने हेतु आवश्यक सामान (फर्नीचर, बुक्स आदि) की सीएसआर फण्ड के माध्यम से व्यवस्था की जाए। 26 जनवरी से लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया जाए। शमशाबाद रोड़ होते हुए गोबर चैकी से यमुना किनारा के अंतिम छोर तक नाले को ढ़कने हेतु पीएफआरसी कवर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जो कि 31 जनवरी 2025 तक समाप्त हो जायेगा। बोर्ड बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव रखे गये जिस पर चर्चा करने के बाद मण्डलायुक्त महोदया द्वारा प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया– एमएसआई प्रोजेक्ट का ऑपरेशन एंड मैंटनेंस का भुगतान अनुबंधित कंपनी को अप्रैल 2024 से किया जायेगा।
स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में लगाये गये स्मार्ट कैमरे में कैद होने वाली किसी भी दुर्घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज आमजन हित में उन्हें दिखाए जाने हेतु व्यवस्था बनाने एवं इस एवज में उनसे सुविधा शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। जिसमें व्यक्ति से आधा घंटे तक सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु 100 रूपये तथा एक घंटा हेतु 250 रूपये चार्ज किया जाएगा। वहीं अवकाश के दिन आधा घंटे के लिए 250 रूपये और एक घंटे का 500 रूपये चार्ज किया जाएगा।- रिवेन्यू शेयरिंग माॅडल पर शहर के पांच स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।
स्मार्ट सिटी के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय ऑडिट पर चर्चा हुई। विभिन्न मदों में आय-व्यय के लेखा जोखा पर चर्चा उपरांत वित्तीय ऑडिट को स्वीकृति दी गयी।
स्मार्ट सिटी के तहत सभी प्रोजेक्टस की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि 4 प्रोजेक्ट के को छोड़कर अन्य सभी प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं। निर्देश दिए गये कि जनवरी 2025 के अंत तक सभी प्रोजेक्ट पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एसोसिएट टाउन प्लानर स्मिता निगम, सीएस ईशा भारद्वाज, नोडल ऑफिसर बीएल गुप्ता, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।