आगरा लाईब न्यूज। आज आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई के लिए लाई गई एक ट्रैक पॉलीथिन को नगर निगम ने जब्त की है। अफसरों की टीम ने बेलनगंज दरेसी एक गोदाम पर छापा मारा था। इस कार्रवाई से पॉलीथिन बेचने और रखने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रतिबंधित सिंगिल यूज प्लास्टिक को भारी मात्रा में पॉलीथिन माफिया बाजार में झोंकने की फिराक में है। बेलनगंज दरेसी के एक गोदाम पर छापा मारकर एक ट्रक पॉलिथीन पकड़ी गई और तीन लोगों से 75,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस पॉलीथिन को आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भेजने की तैयारी चल रही थी। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादन और प्रयोग पर रोक लगा रखी है।
प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक और उससे बने उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाने की निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का स्टॉक कर इसे बाजार में खपाने की तैयारी हो रही थी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अभियान, जिसमें एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, लकी शर्मा, जितेंद्र गौतम, प्रदीप गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।