आगरा लाईब न्यूज। उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने रविवार को कस्बे में पैदल गश्त कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कस्बे में ठंड से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर जलाए गए अलावों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अलाव की नियमित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर भी जोर दिया। इस दौरान पुलिस बल के जवान भी उनके साथ मौजूद रहे।
Home Uncategorized उत्तर प्रदेश एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा