जेल में हुआ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 151 बंदियों ने ली गुरुदीक्षा

0

आगरा लाईब न्यूज। बन्दी साधना अभियान के अन्तर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देश की विभिन्न कारागारों में सुधारात्मक आन्दोलन में ‘‘दुष्प्रवृत्ति निवारण-सत्प्रवृत्ति संवर्धन’’ हेतु गायत्री मन्त्र लेखन, सत्साहित्य स्वाध्याय तथा 108/51/24 कुण्डीय महायज्ञों द्वारा गुरुदीक्षा देकर बन्दियों को भविष्य में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बन्दियों में सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।इसी कड़ी में आगरा जनपद की जिला कारागार में दिनाँक 4 एवं 5 जनवरी 2025 को द्विदिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें 4 जनवरी को सायं दीपयज्ञ कार्यक्रम एवं 5 जनवरी को सुबह 51 कुण्डीय महायज्ञ द्वारा सभी कैदियों ने सद्बुद्धि की कामना के लिए गायत्री मन्त्र, महामृत्युंजय मन्त्र आदि आहुतियाँ प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शांन्तिकुंज, हरिद्वार से पधारी टोली नायक मानसिंह, अम्बरीष कुमार, रविशंकर गिरि, अनुज गिरि ने देव आव्हान एवं पूजन के साथ किया गया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, जेलर ब्रजकिशोर गौतम, जेलर नागेश, डिप्टी जेलर – मनोज, नवीन, अंजनी आदि ने देव पूजन किया।कार्यक्रम के मुख्य उपस्थिति गायत्री शक्तिपीठ आँवलखेड़ा के प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, आँवलखेड़ा जोन समन्वयक जे एस कुशवाहा, आँवलखेड़ा उपजोन समन्वयक सुरेश यादव, दीनदयाल रहे। बन्दी साधना अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी प्रेमलाल कुशवाहा एवं आगरा जिला के संयोजक शिवांक उपाध्याय ने बताया कि लगभग 160 दीक्षा सेट देने के अलावा ज्यादातर बन्दियों ने समूहिक गुरुदीक्षा ली। कार्यक्रम में आगरा जिला समन्वयक सुरेशचन्द्र सक्सेना, जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल, बैजनाथ, सन्दीप तिवारी, उमेश कुशवाह, कैलाश चन्द्र, भूदेव प्रसाद, कालीचरन शर्मा, रवि सोनी, अरविन्द श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, वीरेश वार्ष्णेय, महादेव साह, निखिल लवानियां, मातृशक्ति सहयोगी सरोज शर्मा, विमलेश भदौरिया, सुमन सिसौदिया, मीना वर्मा, रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here