आगरा लाईब न्यूज। मैनपुरी करहल-घिरोर रोड पर स्थित मानिकपुर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल (UP 83L 8906, TVS स्टार) पर सवार पप्पू पुत्र चैनसुख निवासी नाकऊ और जितेंद्र पुत्र नामालूम निवासी तारपुर, थाना घिरोर, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से पीजीआई सैफई भिजवाया।घटना के संबंध में करहल थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज सैफई में जारी है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।